|| कुछ जरूरी बातें ||

         || कुछ जरूरी बातें ||


किसी भी बिजनेस को करने के लिये बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है चाहे आप कोई भी काम कर रहे हो ||

1. सबसे पहला नियम होता है आपके दिल मे उस बिजनेस या उस व्यवसाय के लिये आपके दिल मे एक अलग जगह होनी चाहिए और अपने बिजनैस को दुनियां के सर्वश्रेष्ठ बिजनेस के रूप मे दिल मे उतारना होगा ||

2. पैसा कमाने का कोई भी बिजनेस करो हर बिजनेस मे आपको अपने फायदे कि बजाये सामने वाले का भायदा देखना होता है चाहे वो आपका कोई ग्राहक है या आपकी डाउनलाईन का कोई सदस्य हो ऐसा करने पर आपका फायदा अपने आप हो जायेगा ||

3. अपने आप को हमेशा खुश रखे चाहे कोई भी परिस्थिति हो हमेशा खुशमिजाज रहे और अपने आप को हर समय खुद मोटिवेट रखे ||

4. नकारात्मक लोगों के सामने एक या दौर बार अपनी ही अपनी बात रखे और कोशिश करे ऐसे लोगों से थोड़ी दुरी ही बनाये रखें ऐसे लोगों को समझाने मे अपना ज्यादा समय ना खराब करे ||

5. जो लोग घमंडी और अपने आप तक ही सीमित होते ऐसे लोगों से आपको कभी भी बहुत बड़ी हानि हो सकती है जो कि खुद को ओवर समार्ट समझते है और बोलते है मुझे काम करने की ज़रुरत नही है मैं तो लोगों से काम करवाता हुं खुद नही करता ऐसे लोग सिर्फ अपने बारे मे सोचने वाले होते है और अपने आपको बहुत तेज समझते है ||

6. हमेशा अपने आप पर विश्वास रखो और क्या सही है क्या गलत ईसका  खुद फेशला लेना सिखो कोई भी निर्णय लेने से पहले दस बार विचार करो या अपने निजी सलाहकार से राय ले ||

7. कामयाबी लगातार चलते रहने पर जरूर मिलती है हर किसी काम मे एक ऐसा समय जरूर आता है जब हमे चारों तरफ अंधेरे के सिवा कुछ नहीं दिखता उस समय आपको सिर्फ मोटिवेशन कि जरुरत होती है ||

8. हमे अगर कुछ अलग करके दिखाना है तो अपनी सोच को भी सबसे अलग रखना होगा जंहा पर सभी कि सोच खत्म हो जाती है वंहा से आपकी सोच शुरू होनी चाहिए ||

धन्यवाद...!!
|| विक्रम सिंह परिहार ||
® हनुमानगढ. ऱाजस्थान ||

Comments

Popular posts from this blog

Champcash Me success

New Update "SocialTube" & "SocialPic"

HOW TO USE VIDEO WALL & OFFER WALL